
Tecno Pova Curve 5G इस फोन की जो ऑन पेपर स्पेक्स है ना सीरियसली यार बहुत ही ज्यादा तगड़ी है। BGMI गेम आप 90fps पर खेल सकते हो। 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दे रखी है। Sony का कैमरा सेंसर दे रखा है। IP64 की रेटिंग भी दे रखी है। ड्यूल स्पीकर दे रखे हैं। वो भी DOB एटमॉस के सपोर्ट के साथ। मतलब कि ऑन पेपर तो फ़ काफी ज्यादा तगड़ा है। लेकिन रियल लाइफ में फोन किस तरह का है यही आपको मैं बताने वाला हूं।
Build Quality & Design
तो सबसे पहले यहां पर बात करते हैं इस फोन की बिल्ड क्वालिटी की और डिजाइन की। तो फुल्ली प्लास्टिक बेल्ड के साथ आता है। बैक पैनल प्लास्टिक का है। साइडों के फ्रेम प्लास्टिक के हैं। लेकिन मटेरियल काफी अच्छा यूज़ किया गया है। फिनिशिंग फोन की काफी अच्छी है। बाकी डिज़ मुझे इस फोन का अभी तक का सबसे बेस्ट डिज़ लगा। पूरी गेमिंग वाली वाइब आती है। पीछे से क्या ही तगड़ा डिज़ बनाया है यार। और इसमें तीन कलर आते हैं। तीनों ही बहुत ही तगड़े कलर हैं। मेरे पास यहां पर कुछ ब्लैक शेड में या तो डार्क ग्रे शेड में कलर है। यह भी बहुत तगड़ा लगता है। तीनों कलर ही काफी अच्छे हैं। बाकी आपको इस फोन का डिजाइन कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। बाकी कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी मुझे बहुत पसंद आया। और ना काफी ज्यादा स्लिम सा यह फोन है। काफी पतला फ़ है। तो जिस वजह से आपको फ़ पकड़ने में भी काफी मजा आएगा। काफी प्रीमियम फील होता है यह फोन में। फोन ये तो हैंड फील भी फोन की काफी शानदार है।

Display
बाकी वीडियो कंटेंट देखने में इस फोन में मजा ही आ गया था क्योंकि यह कर्व डिस्प्ले वाला फोन है। साइडों से डिस्प्ले कर्व है और 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे रखी है। एमोलेड पैनल यहां पर यूज़ किया गया है। फुल एचडी प्लस वाली ये डिस्प्ले है। 144 हर्टz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले काफी ज्यादा स्मूथ है। मजा आ जाता है। आप स्क्रोलिंग करोगे कहीं पर भी तो मजा आ जाएगा आपको। काफी ज्यादा स्मूथ डिस्प्ले है और जब हमने YouTube पर वीडियो प्ले करी तो 4K HDR पर वीडियो प्ले हो रही थी। भाई क्या बात है यार इन्होंने कोई भी चीज यहां पर जो है मिसिंग नहीं करी है। इस प्राइस रेंज में टेक्नो ने इतना कुछ कैसे मैनेज कर लिया मुझे समझ नहीं आ रहा। बाकी जब हमने YouTube पर वीडियो प्ले करी 4K HDR पर तो बिल्कुल स्मूथ वीडियो प्ले हो रही थी। कलर्स बहुत अच्छे आ रहे थे। काफी अच्छे कलर्स आते हैं। पंछी से कलर आते हैं। व्यूज एंगल बहुत अच्छे हैं। तो आपको वीडियो कंटेंट देखने में भी ना इस फोन में बहुत मजा आएगा। और कर्व डिस्प्ले है तो जिस वजह से आपको मतलब कि थोड़ा सा प्रीमियम यह फ़ जो है फील होता है। कोई सामने वाला देखेगा आप वीडियो देख रहे हो तो प्रीमियम साफ़ लगता है। महंगा फ़ लगता है। तो ओवरऑल डिस्प्ले भी इस फोन की एक नंबर है। आउटडोर में जब हमने मतलब फोन यूज़ करा था तब भी मतलब कि काफी अच्छे तरीके से जो है विज़िबिलिटी मुझे यहां पर डिस्प्ले की देखने को मिली। तो ओवरऑल डिस्प्ले मुझे फोन की काफी शानदार लगी।
Processor
बाकी जब हमने इस फोन में BGMI गेम प्ले करी तो 90 FPS का सपोर्ट मिल रहा था। मैंने एक डेडिकेटेड वीडियो जो है बना दी है BGMI गेम से रिलेटेड टोटली हमने जो है उस उस वीडियो में जो है Bजीएमआई गेम प्ले करी थी उसमें हमने हीटिंग टेस्ट किया बैटरी ड्रेन टेस्ट किया गेमिंग की परफॉर्मेंस किस तरह की है जो रियल एफपीएस मीटर होता है ना वो हमने इनेबल किया था उसके साथ हमने यहां पर जो है इस फोन के अंदर जो है गेमिंग टेस्ट करी बीजीएमआई गेमिंग तो वो वीडियो आप जाकर जो है चेक आउट कर लेना बाकी यहां पर आपको मोटा-मोटा बता देता हूं गेमिंग की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी आई थी बीजीएमआई गेम काफी शानदार चली यहां पर मजा आ गया था प्राइस को देखते हुए ना आपको गेम गेमिंग बहुत तगड़ी मिल जाएगी इस फोन में। तो भाई पीछे इन्होंने पूरी गेमिंग वाली वाई भी दे रखी है। तो गेमिंग को लेकर इन्होंने अच्छा खासा टारगेट किया है इस फोन को लेकर। तो मुझे यहां पर गेमिंग काफी शानदार लगी क्योंकि ना यार पर यहां पर MediaTek Dimeccity 7300 Ultimate प्रोसेसर यूज़ किया गया है। तो काफी अच्छा पावरफुल प्रोसेसर है। 7 लाख के नियर अबाउट अपने को एंथजू स्कोर देखने को मिले थे। तो इस वजह से ना आपको गेमिंग इस फोन में 90fps का सपोर्ट भी मिल रहा है और गेमिंग भी आपको अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर दे रहा है। हीटिंग वाले भी इस फोन हीटिंग को लेकर भी इस फोन में कोई प्रॉब्लम नहीं है। तो मतलब मतलब गेमिंग को लेकर भी आपको इस फोन में काफी मजा आने वाला है। बाकी जब हमने मल्टीटास्किंग करी तो मक्खन की जगह चलती है। कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। ऐप को ओपन करो, क्लोज करो, प्रॉपर स्मूथ एनिमेशन देखने को मिलते हैं। तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन कुछ लोग होते हैं कि भ वो गेमिंग को लेकर नहीं एडिटिंग को लेकर जो है थोड़ा सा यहां पर जो है सोचते हैं कि भ इस फोन में हम एडिटिंग कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे। तो हमने जो है Play Store से KineMaster डाउनलोड किया और मैंने अपने DSLR से जो है वीडियो यहां पर जो है शूट करी थी। टोटल मतलब 5 मिनट की वो फुटेज थी। मैंने जो है अपने KineMaster के टाइमलाइन पर रखी और 2K पर जो है मैंने एक्सपोर्ट की। तो भाई 2 मिनट 35 सेकंड में जो है पूरी वीडियो एक्सपोर्ट हो गई थी। तो परफॉर्मेंस भी मुझे यहां पर जो है काफी सही लगी। तो एडिटिंग के मामले में भी आपका यह फोन अच्छा खासा जो है साथ दे देगा।

Camera
बाकी जब हमने इस फोन से मतलब फोटो क्लिक करी ना तो वहां पर मैं काफी ज्यादा शॉक्ड था क्योंकि इसके अंदर Sony का कैमरा सेंसर यूज़ किया गया है 64 मेगापिक्सल वाला तो वो ना काफी अच्छी फोटो निकाल कर दे रहा है। और सबसे मतलब अलग चीज मैंने इस फोन में क्या देखी? टेक्नो का जो कैमरे का एल्गोरिदम है या कह लो कि इन्होंने जो ऑप्टिमाइजेशन की है वह बहुत ज्यादा शानदार है। जब हमने फोटो क्लिक करी तो कुछ टाइम ना प्रोसेसिंग होती है। उसके बाद जो फाइनल आउटपुट मिलता है अपने को फोटो का वो बहुत शानदार मिलता है। अब ये चीज क्या करते हैं? Vivo हो गया, Oppo हो गया। बड़े-बड़े जो ब्रांड होते हैं ना वो चीज यहां पर वो ब्रांड ये चीज करते हैं कि फोटो क्लिक करने के बाद कुछ देर प्रोसेसिंग होती है। उसके बाद अच्छे से मतलब कह रहे हो कि आप एआई तरीके से फोटो का अच्छे से ये जो है रिकॉग्नाइज करता है। उसके बाद जो फाइनल आउटपुट देता है ना आपको फोटो का वो बहुत तगड़ा निकल कर आता है। सैंपल आप देख ही रहे हो कितनी तगड़ी फोटो आ रही है। मैंने बिल्कुल सन के ऑपोजिट खड़े होकर भी फोटो यहां पर जो है क्लिक करी थी। तो यहां पर आप देखो कितनी शानदार फेस पर लाइटिंग आ रही है। बैकग्राउंड कितनी अच्छी तरीके से यह कैप्चर कर रहा है। डायनेमिक रेंज चेक करने के लिए भी फोटो क्लिक करी। तो आप पीछे देखो स्काई भी प्रॉपर दिखा रहा है और फेस पर लाइटिंग भी बहुत अच्छी आ रही है। अब नॉर्मल फोन जो होते हैं ना जैसे कि पीछे बिल्कुल स्काई है। काफी ज्यादा लाइटिंग है। तो क्या होता है कि फेस काला आएगा और पीछे से बिल्कुल वाइट हो जाता है। तो यहां पर इसने देखो कितना अच्छे तरीके से मैनेज किया। पीछे स्काई को मैनेज किया। फेस की लाइटिंग को मैनेज किया। तो कैमरा भी बहुत ज्यादा शानदार है। मेरे को लग रहा है कि इसके कैमरे कैमरे को लेकर ना एक डेडिकेटेड वीडियो आपको देनी पड़ेगी क्योंकि इस प्राइस रेंज में यह कैमरा बहुत ज्यादा शानदार दे रहे हैं। और उससे ज्यादा मतलब हैरान मैं तब हुआ कि जब मैंने देख चेक किया वीडियोग्राफी को लेकर 4K तक आप वीडियो शूट कर सकते हो। बैक कैमरे और फ्रंट कैमरे दोनों से 13 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा दे रखा है। सेल्फी दे रखी है। और दोनों ही कैमरे से आप 4K तक वीडियो शूट कर पा रहे हो। और काफी स्मूथ फुटेज यहां पर यह शूट करता है। कोई शेकी फुटेज शूट नहीं हो रही है। स्मूथ फुटेज शूट होती है। काफी डिटेलिंग आती है। तो कैमरा इन्होंने इस प्राइस रेंज में कैसे दे दिया मुझे समझ नहीं लग रहा है। एक तो तगड़ी गेमिंग मिल रही है। प्रोसेसर अच्छा है और कैमरा भी Sony का सेंसर और ऑप्टिमाइजेशन ऑप्टिमाइजेशन इतनी शानदार तो भाई मजा आ गया था कैमरे को लेकर। भी मैं खुश हो गया इस चीज को देखकर देखकर।

Battery
बाकी 5500 एमh की बैटरी दे रखी है और 45W का फास्ट चार्जर आपको बॉक्स में मिल जाता है। ये चीज भी बहुत अच्छी है कि भाई आपको कहीं बाहर से चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं है। और बैटरी की जो मतलब परफॉर्मेंस है अच्छी ऑप्टिमाइजेशन कर रखी है। आपका एक से 1ढ़ दिन बैटरी आराम से निकाल देगा। हमने काफी हैवी तरीके से इस फोन को यूज़ किया हुआ है। तो एक दिन तो मेरा आराम से यह फोन जो है निकाल कर मुझे यहां पर दे रहा था। बाकी ड्यूल स्पीकर दे रखा है। अब यार समझ नहीं आ रहा। मैं बार-बार आपको यह बोल रहा हूं कि Tecno ने इस फोन में ₹16,000 में इतनी चीजें कैसे कवर अप कर ली है। ड्यूल स्पीकर दिया है और Dolbi एटमॉस का सपोर्ट भी दिया है और ड्यूल स्पीकर होने की वजह से क्वालिटी भी आपको काफी अच्छी मिल जाती है।
Some Important Features
बाकी जब हमने 5G की स्पीड टेस्ट करी तो आप देख सकते हो कि आपको स्पीड काफी शानदार मिल जाती है और 5G प्लस का सपोर्ट भी मिल जाता है। काफी लोग सवाल करते हैं कि भाई 5G प्लस चलता है या नहीं चलता। तो भाई इसमें 5G प्लस का सपोर्ट अपने को देखने को मिलता है। बाकी कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर भी काफी सवाल आते हैं। तो भाई इसमें आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो बिना किसी अनाउंसमेंट के और हाइब्रिड सिम स्लॉट देखने को मिलता है। मतलब कि आप एक टाइम में दो सिम यूज़ कर सकते हो या एक सिम या एक मेमोरी कार्ड। बाकी दो सिम यूज़ करते हो तो दोनों में ही आपको 5G का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। Wi-Fi 6 का सपोर्ट देखने को मिलता है। ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट देखने को मिलता है। आई ब्लास्टर भी इस फोन में देखने को मिल जाता है। मतलब कि आप इस फोन को रिमोट कंट्रोलर की तरह भी यूज़ में ले सकते हो। और ड्यूल माइक का सपोर्ट देखने को मिलता है। एक ऊपर नॉइज़ कैंसिलेशन माइक है और नीचे अपना जो है बात करने के लिए माइक है।

AI Features
बाकी AI के फीचर्स इस फोन में भर-भर कर दे रखे हैं। मुझे लगता है कि अभी तक का यह पहला फोन है जिसमें इतने सारे एi के फीचर्स मिलते हैं। फॉर एग्जांपल अगर आप किसी से फोन पर बात कर रहे हो और सामने वाला आपसे इंग्लिश में बात कर रहा हो और आपकी इंग्लिश काफी ज्यादा टाइट है। आपको समझ नहीं लग रहा तो भाई आप लाइव उसको जो है ट्रांसलेट कर सकते हो और वह भी टेक्स्ट के फॉर्म में नहीं ऑडियो की फॉर्म में भी। मतलब कि वो इंग्लिश में बोलेगा और आपको यहां पर हिंदी में सुनाई देगा। तो इस तरह से यहां पर जो है AI काम करता है और अगर आप चाहते हो कि आप जो बोल रहे हो उसको भी इंग्लिश में सुनाई दे तो वो भी आप कर सकते हो। आप इंग्लिश में आप हिंदी में बोलोगे सामने वाले को जो है लाइव जो है इंग्लिश में सुनाई देगा। तो यहां पर इस लेवल का एi फीचर इस फोन में देखने को मिलता है। बाकी अगर आप टेक्स्ट फॉर्म में भी चाहते हो जो सामने वाला बोल रहा है वो साथ-साथ आपके स्क्रीन पर आता जाए तो वो चीज भी यहां पर आप जो है कर सकते हो। तो एi बहुत तगड़े लेवल का इस फोन में दे रखा है। बाकी जो बैकग्राउंड में कोई अनवांटेड कोई ऑब्जेक्ट है, कोई Humane है, उसको तो आप इज़ली तरीके से रिमूव कर ही सकते हो। बाकी अगर आपने कोई नॉर्मल फोटो क्लिक करी है और आप चाहते हो कि उसकी क्वालिटी आप और ज्यादा एनहांस हो जाए चाहते हो करना तो वो भी यहां पर आप कर सकते हो। तो बहुत सारे फीचर्स AI से रिलेटेड इसमें दे रखे हैं
Buy Karea Ya Fir Nahi?
बाकी यार इस फोन में ना IP64 की रेटिंग भी दे रखी है। गलती से अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो फोन को कुछ भी होने होने वाला नहीं है। अच्छे से पानी में यह फोन सर्वाइव कर जाएगा। बाकी अब बात कर लेते हैं मेन कंफ्यूजन की कि भाई इस फोन के साथ जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए। तो देखो भाई पहली चीज यह है कि यह Tecno का फोन है। थोड़ा सा मतलब कि आफ्टर परचेस रिसेल के लिए थोड़ा सा इशू आता है। लेकिन अगर वो चीज को आप इग्नोर करते हो तो फोन बहुत ही तगड़ा बनाया है। अगर यही फोन कोई और फेमस ब्रांड ल्च कर देना कर देता ना तो भाई यह फोन आराम से ₹5,000 तक का वो सेल करते। लेकिन यहां पर tno है इस करके इतने कम प्राइस में आपको यह बहुत तगड़ी चीजें दे रहा है। भाई बहुत तगड़ी चीजें दे रहा है। कैमरे का तो मैं फैन हो गया हूं। कैमरा बहुत अच्छा है। गेमिंग बहुत अच्छी मिल जाती है। तो ओवरऑल ओवरऑल आप इस फोन को बेफिक्र होकर जो है परचेस कर सकते हो। ऑनेस्ट तरीके से बता रहा हूं। आप बिल्कुल भी रिग्रेट नहीं करोगे। बिल्कुल भी आपको जो है ऐसा नहीं फील होगा कि भाई आपने इस फोन पर पैसे जो है लगा दिए हैं। बाकी मैंने आपको बताया कि TO का ब्रांड है। वहां थोड़ा सा इशू आ जाता है। लेकिन अदरवाइज अगर आप यह इग्नोर करते हो तो फोन बहुत तगड़ा है। आप बेफिक्र होकर परचेस कर सकते हो। बाकी और कोई वीडियो चाहिए इस फोन से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता देना। आपको वह वीडियो जो है बहुत जल्दी जो है मिल जाएगी। प्लीज सब्सक्राइब ज़रूर कर लेना क्योंकि हमारा जो मेन 3 लाख वाला सब्सक्राइबर्स वाला चैनल था वह अनफॉर्चुनेटली बंद हो गया था। तो प्लीज सपोर्ट दिखा दो और सब्सक्राइब जरूर कर लेना। तो यह वीडियो देखने के बहुत-बहुत धन्यवाद। खुश रहें, मुस्कुराते रहे, अपना ख्याल रखें और जानवर से प्यार
