Realme 15 Pro 5G का camera कैसे है perfomance किस तरह की है BGMI कैसी चलती है चलिए सब बताते है
Realme 15 Pro 5G का सबसे best कलर

ये वीगन लेदर के साथ आता है। हल्का सा ग्रीन शेड ये जो है अपने को
देखने को मिलता है। वेलवेट ग्रीन इस कलर
वीगन लेदर इन्होंने यूज़ किया है ना वो
का नाम है। काफी प्रीमियम फील होता है। जो
काफी प्रीमियम सा है। जब फोन को थोड़ा सा
प्रेस करते हैं ना तो थोड़ा सा मतलब पीछे
से वीगन लेदर भी जो है सॉफ्ट है। तो प्रेस
होता है। तो देख मतलब कि टच फील काफी
प्रीमियम लगती है अपने को। तो ओवरऑल डिज़
अपने को बहुत अच्छा मिलता है। क्वालिटी
बहुत अच्छी है। कैमरा मॉड्यूल भी मुझे
अच्छा लगा। जो बड़े-बड़े सर्कल आते थे वो
मुझे थोड़ा बोरिंग सा लगता था। यह कैमरा
डिज़ काफी अच्छा इन्होंने यहां पर जो है
दिया है। उसके अलावा इस फोन के अंदर अपने
को जो है Snapdragon का 7 जेन 4 प्रोसेसर
देखने को मिलता है जिसके एंथ एंथ स्कोर 11
लाख के नियर अबाउट आते हैं। डेली लाइव यूज़
में मल्टीटास्किंग हो गया और
हैवी टास्किंग हो गई। बहुत ईजीली तरीके से
ये फोन जो है हैंडल कर लेता है। ऐप को ओपन
करो, क्लोज करो। बहुत प्यारा सा स्मूथ सा
एनिमेशन आता है। लेकिन भाई हम अगर इतने
पैसे दे रहे हैं तो काफी लोग यह टारगेट
करते हैं कि भाई इस फोन में हम एडिटिंग कर
पाएंगे या नहीं। bजीmआई गेम खेल पाएंगे या
नहीं। तो यहां पर भी आपको मैं क्लियर कर

देता हूं। हमने जो है cpc इसमें जो है
इंस्टॉल किया और हमने एडिटिंग की। बहुत
अच्छे से इसने जो है एडिटिंग कर दी। मैंने
अपनी कुछ रील अपनी कुछ स्टोरीज जो है यहां
पर इस फोन में एडिट करी थी। बहुत अच्छे से
जो है कर दी थी कि अगर आप एक एडिटिंग का
सोच रहे हो तो यह फोन आपकी अच्छी एडिटिंग
कर देगा। खासकर Capcut में और आपके
KineMaster में। उसके अलावा बीजीएमआई गेम
की बात करूं तो भाई हमने जो है एक
डेडिकेटेड वीडियो मैंने बनाई थी। आपको
बताई है ऑलरेडी जाकर वो वीडियो जरूर
देखना। स्मूथ के साथ 90fps की अपने को इस
फोन में गेमिंग मिल जाती है और क्या ही
मतलब गेमिंग थी। आप वो जाकर देखना वीडियो
आपको मजा आ जाएगा। कहीं पर भी कोई फ्रेम
ड्रॉप नहीं थे और हमने जो है अपना टीडीएम
खेला था। इरेंगल खेला साथ में जो है लिविक
मैच भी खेला। कहीं पर भी कोई भी फ्रेम
ड्रॉप देखने को नहीं मिला। गेम की
परफॉर्मेंस बहुत तगड़ी अपने को देखने को
मिली। और साथ में ना हीट नहीं हो रहा था
फोन क्योंकि विगन लेदर है तो ये वैसे
ज्यादा हीट फील नहीं होता तो यहां पर जो
परफॉर्मेंस जो मुझे देखने को मिली बहुत
तगड़े लेवल की जो है देखने को मिली साथ
में बैटरी भी बहुत बड़ी है 7000 एमh की
बड़ी बैटरी मिल जाती है और 80 वाट का
फास्ट चार्जर अपने को जो है बॉक्स में
देखने को मिल जाता है। तो ये भी
कॉम्बिनेशन बहुत तगड़ा मिल जाता है। उसके
अलावा बात कर लेते हैं अपने कैमरास की जो
कि इस फोन के लिए सबसे बड़ा हाईलाइट फीचर
है। देखो इस फ़ के अंदर अपने को जो है पीछे
की तरफ मेन जो कैमरा सेंसर है वो 50
मेगापिक्सल का देखने को मिलता है। Sony का
सेंसर यूज़ किया गया है। IMX 896 वाला
सेंसर यूज़ किया गया है जो कि बहुत तगड़े
लेवल की फोटो निकाल कर देता है। साथ में
जो अल्ट्रा वाइड है ना वो भी 50
मेगापिक्सल का है। सेल्फी है वो भी 50
मेगापिक्सल की है। और सबसे बड़ी चीज यहां
पर आपको मैं बताऊं इन तीनों सेंसर से आप
4K 60fps तक वीडियो शूट कर सकते हो। और यह
चीज मैंने सिर्फ iPhone में देखी है अभी
तक। अल्ट्रा वाइड से भी आप 4K 60fps तक
वीडियो शूट कर सकते हो। और ओआईएस का भी
सपोर्ट मिलता है। आप चाहे बैक से शूट करो,
फ्रंट कैमरे से शूट करो, बहुत स्टेबल
फुटेज आती है और क्वालिटी एक नंबर की। तो
Realme ने ना इस फोन में जो सबसे सही चीज
की है या कह लो कि काफी डीपली तरीके से जो
है फोकस किया है वो है इसकी वीडियो
रिकॉर्डिंग को लेकर। क्योंकि भाई आप
अल्ट्रा वाइड से भी जो है 4K 60fps पर
वीडियो शूट कर सकते हो और काफी स्मूथ
फुटेज आती है। तो अगर आप एक वीडियो
रिकॉर्डिंग के लिए फोन प्लान कर रहे हो
एंड्राइड फोन मतलब कि तो भाई यह फोन आपके
लिए बेस्ट हो सकता है। कैप्चरिंग की बात
करूं तो यहां पर आप देख सकते हो डायनेमिक
रेंज भाई ओो मजा आ गया था। मतलब कि बहुत
शानदार फोटो क्लिक कर रहा है। डिटेलिंग
बहुत अच्छी मिल जाती है। फोटो जब हम क्लिक

करते हैं तो एक छोटी सी प्रोसेसिंग होती
है। प्रोसेसिंग होने के बाद जो फाइनल
रिजल्ट मिलता है ना भाई क्या ही तगड़ा
मिलता है। मतलब कि कैमरे की ऑप्टिमाइजेशन
बहुत अच्छी इन्होंने की है इस फोन के
अंदर। जब आप फोटो क्लिक करोगे तभी आपको
पता चलेगा। सैंपल तो मैं आपको यह दिखा ही
रहा हूं। आप डायनेमिक रेंज देखो, डिटेलिंग
देखो, एज डिडक्शन देखो। और एक चीज आपको
मैं और बताता हूं। आप ना मेरी यह वाली
फोटो देखो। इस फोटो में 99%
जो फोन है ना फेल हो जाते हैं और वो कहां
पर होते हैं? आप मेरी Google की तरफ ध्यान
दो। जहां पर यह मैं दिखा रहा हूं। यहां पर
ध्यान दो। यहां पर मोस्टली सभी फोन ना
ब्लर कर देते हैं। यहां पर से थोड़ा सा
कॉर्नर जो होता है Google का वो ब्लर कर
देते हैं। लेकिन इसने फोकस में रखा है।
यहां से पता चल जाता है कि भाई कैमरे की
ऑप्टिमाइजेशन बहुत शानदार है। एज रिडक्शन
बहुत तगड़े हैं। तो कैमरास आपको टॉप नच के
इस Realme 15 Pro 5G में देखने को मिलने
वाले हैं। और आई लव गेमिंग bजीmआई मैंने
खेली थी। मजा आ गया था। और आगे मैं इसी
फोन में bजीmआई गेम जो है खेलने वाला हूं।
और इससे भी मजेदार चीजें आपको एक और बताता
हूं। इसके अंदर अपने को जीनी AI टूल का
सपोर्ट देखने को मिल मिलता है जो कि आप
बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट यूज़ कर सकते हो और
इस जीनी से ना आप कुछ भी करवा सकते हो
सीरियसली कुछ भी करवा सकते हो। जैसे कि
मेरी एक नॉर्मल फोटो देखो। अब इस फोटो में
मैं चाहता हूं कि मुझे मैं कोट पट पहन
लूं। तो जीनी को मैं एक्टिवेट करूंगा और
इसको अपनी वॉइस से कमांड दूंगा और यह
ऑटोमेटिकली जो है मेरी जो ड्रेसअप है उसको
चेंज कर देगा और कोट पट यहां पर जो है
पहना देगा और बहुत प्रोफेशनल लेवल पर काम
करता है। कोई ऐसा नहीं है कि भाई देसी सा
काम कर दिया है। जो यह कपड़े चेंज कर कर
देगा ना मतलब प्रोफेशनल लेवल पर कोई
जजमेंट नहीं कर पाएगा कि आपने अपनी जो है
ड्रेस चेंज की है। बहुत सही लेवल पर करता
है। यह आप सैंपल देख ही रहे हो। उसके
अलावा अगर हम अगर आपने कोई टीशर्ट पहननी
है या कोई कुछ भी पहनना है यार आप बस अपना
कमांड दो। यह जो है कर कर देगा। उसके
अलावा अगर आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते
हो बस अपनी कमांड दो। बैकग्राउंड चेंज कर
देगा। और अगर आपको किस तरह की बैकग्राउंड
चाहिए वो भी आप जो है बोल दो। वो भी यहां
पर ये कर देगा। फॉर एग्जांपल मैंने कमांड
दी थी कि भाई मुझे मैं दुबई में हूं और
मुझे बैकग्राउंड में जो है बुर्ज खलीफा
चाहिए तो उससे रिलेटेड यहां पर जो है आपको
यह बैकग्राउंड निकाल कर देगा और कोई भी
जजमेंट नहीं कर पाएगा कि भाई आपने
बैकग्राउंड जो है चेंज किया है। तो इस
लेवल का यहां पर आपको जीनी सपोर्ट मिलता
है और मल्टी लैंग्वेज का सपोर्ट मिल जाता
है। इंडियन जो अपनी लोकल लैंग्वेज होती

हैं उनका भी सपोर्ट यहां पर जो है मिलता
है। तो यहां पर जो है AI पर AI को लेकर भी
ना इन्होंने Realme वालों ने बहुत सही काम
किया है और जो ये जीनी जो जीनी नाम से जो
AI टूल है सीरियसली बता रहा हूं जिस हिसाब
से ये अपने को मतलब कि फीचर्स दे रहा है
ये टूल उस हिसाब से यह पेड होना चाहिए था
लेकिन Realme अपने को बिल्कुल फ्री ऑफ़
कॉस्ट में यहां पर जो है ये AI टूल जो है
प्रोवाइड करवा रहा है और मजाक नहीं कर
रहा। बहुत तगड़े लेवल पर यह काम करता है।
अगर आपकी फोटो कोई शेकी आई है, ब्लरी आई
है, उसको भी आप जो है इआई टूल की मदद से
जो है एनहांस कर सकते हो और एक नॉर्मल
फोटो को आप हाई क्वालिटी में कन्वर्ट कर
सकते हो। बैकग्राउंड से कुछ रिमूव करना
है। यह छोटी-मोटी चीजें हो गई। यह तो
स्मार्ट इरेजर हो गया। ये तो चीजें आपको
मिलती है। बाकी जीनी जो काम करता है ना वो
बहुत नेक्स्ट लेवल का करता है। मैंने ब्लू
कलर की टीशर्ट डाली है। अगर मैं चाहता हूं
कि भाई मतलब कि ये रेड हो जाए, ब्लू हो
जाए तो वो भी यह जो है कर देगा। और इसमें
एक ना पार्टी मोड का फीचर बड़ा तगड़ा
मिलता है यार। वो बहुत शानदार चीज है।
यहां पर देखो पार्टी मोड में क्या होता है
कि अगर आप ये सेलेक्ट करके फोटो क्लिक
करते हो तो देखो जो लाइटिंग है वो देखो
यहां पर स्टार्स देखने को मिल रहे हैं।
हार्ड देखने को मिल रहे हैं। तो ये चीजें
यहां पर काफी मतलब नेक्स्ट लेवल की चीजें
इन्होंने करी है। इसलिए यहां पर जो है
इसको कह सकते हो कि Realme 15 Pro पार्टी
फोन। यहां पर अपने को जो पार्टी मोड मिलता
है वो काफी तरीके मतलब मजेदार तरीके से
काम करता है। यहां पर कुछ फोटो आपको मैं
दिखा रहा हूं। आप देखो क्या ही तगड़े लेवल
की फोटो क्लिक करता है। तो Realme ने यहां
पर बहुत मजेदार काम किया है। मुझे यहां पर
जो है बहुत सही लगा इसका कैमरा। इसकी
गेमिंग तो मैं मजा आ गया। मुझे गेमिंग
करने में मजा आ गया था भाई। सीरियसली बता
रहा हूं। प्रोसेसर बहुत अच्छे से
ऑप्टिमाइज है इस फोन के साथ और अपने को
बड़ी बैटरी मिल ही रही है। डिजाइन तगड़ा
मिल रहा है। बाकी डिस्प्ले से रिलेटेड
आपको 24 तारीख को बताऊंगा क्योंकि ये फोन
24 तारीख को लॉन्च हो रहा है। उस दिन आपको
जो है बहुत सारी जो है और भी इसकी जो है
खुफिया बातें आपको जो है मैं बताने वाला
हूं और किसी फोन के साथ कंपैरिजन चाहिए तो
भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हो।
तो बस आज की वीडियो में यही था। ये वीडियो
देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। खुश
रहें, मुस्कुराते रहें, अपना ख्याल रखें
और जानवरों से प्यार