Skip to Content
Uncategorized

OPPO K13x 5G Vs Vivo T4 Lite 5G Full Comparison

Oppo का K13X 5G फोन परचेस करें या Vivo का T4 Lite 5G फोन परचेस करें। इन दोनों ही फोन को लेकर अगर आपके मन में कोई डाउट है तो इस post से क्लियर करने की कोशिश करेंगे।


Build Quality And Design

तो सबसे पहले यहां पर बात कर लेते हैं इन दोनों ही फोन की बिल्ड क्वालिटी की और डिज़ की। तो देखो दोनों ही फोन जो है फुल्ली प्लास्टिक बिल्ड के साथ आते हैं। बैक पैनल प्लास्टिक का है। साइडों का फ्रेम प्लास्टिक का है। लेकिन दोनों ही फोन की जो क्वालिटी है वह यहां पर काफी अच्छी यूज़ की गई है। लेकिन यहीं पर अगर मैं Oppo की बात करूं तो यह फोन 360° डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ आता है। एसएसजीएस मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन इसको मिला हुआ है और डिस्प्ले पर भी क्रिस्टल शील्ड ग्लास की प्रोटेक्शन दे रखी है। तो कहने का मतलब यह है कि Oppo के इस फोन ने काफी तरह के ड्रॉप टेस्ट पास किए हैं। और यह सभी कुछ ऑन पेपर देखकर हम जो है नहीं बोल रहे हैं। हमने भी जो है इसकी ड्यूरेबिलिटी काफी अच्छे से टेस्ट की है। जैसे कि बाइक पर चलते हुए फ़ को जो है गिरा दिया था। ड्रॉप किया। इवन मैंने तो अपनी पूरी बाइक ही जो है इस फोन पर चढ़ा दी थी और मतलब कि पानी के नीचे फोन को रख दिया था। तो सभी तरह के टेस्ट में ना यह Oppo का फोन जो है बहुत अच्छे से सर्वाइव कर गया। पास हो गया। तो ड्यूरेबिलिटी को लेकर तो फोन काफी ज्यादा स्ट्रांग है। तो Vivo के कंपैरिजन में Oppo की ड्यूरेबिलिटी आपको ज्यादा बेहतर देखने को मिलेगी।

Display

बाकी डिस्प्ले की बात करें तो इन दोनों ही फोन के अंदर 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। आईपीएस एलसीडी पैनल का यूज किया गया है। कलर्स काफी अच्छे आते हैं। दोनों ही फोन में वीडियोस देखने में काफी मजा आता है। लेकिन इन दोनों ही फोन की डिस्प्ले में फर्क क्या है? यह आपको बताता हूं। थोड़ा ध्यान से सुनना। जो Vivo का फोन है, यह 90 हर्टz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। लेकिन Oppo के फोन के अंदर अपने को जो 120 हर्टz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलता है। तो आपको कहीं ना कहीं Oppo की डिस्प्ले थोड़ी सी ज्यादा स्मूथ महसूस होगी। दूसरी चीज यहां पर ये है कि जो Vivo का फोन है ये वाटर ड्रॉप नच के साथ आता है और जो Oppo का फोन है ये पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। तो आपको यहां पर ये भी एक अंतर देखने को मिलेगा। जो वाटर ड्रॉप नच होती है यह थोड़ी सी पुरानी है। पहले यूज़ की जाती थी। तो आपको हो सकता है कि थोड़ा पुराना फोन लगे डिस्प्ले के मामले में। लेकिन यहीं पर जो Oppo का फोन है यह पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। जो अभी लेटेस्ट फोन में अपने को जो पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है उसी तरह की यहां पर अपने को डिस्प्ले देखने को मिलती है। तो ये एक यहां पर जो है थोड़ी सी एडवांटेज रह जाती है डिस्प्ले को लेकर अपने Oppo के फोन में। बाकी YouTube पर दोनों ही फोन में आप 2K तक की वीडियोस देख सकते हो। दोनों ही फोन में वीडियोस काफी अच्छे तरीके से प्ले हो रही थी। कलर्स काफी अच्छे आ रहे थे। व्यूज एंगल बहुत अच्छे हैं। और दोनों ही फोन की डिस्प्ले बड़ी है। तो आपको कहीं ना कहीं वीडियोस देखने में भी काफी मजा आएगा। बाकी जो अंतर है वो आपको मैंने बता दिया। लेकिन ओवरऑल जो मतलब डिस्प्ले की क्वालिटी है वह आपको दोनों ही में काफी अच्छी देखने को मिल जाएगी।

Processor

बाकी इन दोनों ही फोन में MediaTek Dimencity 6300 प्रोसेसर यूज़ किया गया है। परफॉर्मेंस दोनों ही फोन में ऑलमोस्ट सेम सी अपने को देखने को मिलती है। नॉर्मल मल्टीटास्किंग भी टास्किंग भी यह जो है प्रोसेसर करवा देता है। ऐप को आप ओपन करोगे क्लोज करोगे प्रॉपर आपको अच्छा सा स्मूथ एनिमेशन भी देखने को मिलता है। कभी भी दोनों ही फोन लैग नहीं होते हैं। हैंग नहीं होते हैं। बाकी अगर हम गेमिंग की बात करें खासकर BGMI गेमिंग की तो स्मूथ के साथ आपको अल्ट्रा का अल्ट्रा का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। और जारro का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। लेकिन दोनों ही फोन में जारो काफी ज्यादा डिले अपने को देखने को मिलता है। जिस वजह से आप जो है जारro पर जो है bजीएमआई गेम इन दोनों ही फोन में जो है प्ले नहीं कर पाओगे। मैं भी एक bजीएमआई में जो है जारो प्लेयर हूं। तो मैंने गेमिंग करने की कोशिश करी थी दोनों ही फोन में। एक भी एनिमी मैं किल नहीं कर पाया। अगर आप एक नॉन जारो प्लेयर हो तो आप जो है बीजीएमआई गेम इन दोनों ही फोन में खेल लोगे। लेकिन अगर आप जारो वाले प्लेयर हो तो भाई आप इन दोनों ही फोन में बीजीएमआई गेम नहीं खेल पाओगे। और प्राइस को देखते हुए यार हम कुछ मतलब कि कंप्लेन भी नहीं कर सकते। ₹10-11000 वाला यह फोन है। तो BGMI गेम से हम ज्यादा कुछ एक्सपेक्ट नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक नॉर्मल गेमिंग करते हो, नॉर्मल गेम प्ले करते हो तो वो आपके ये दोनों ही फोन जो है बहुत अच्छे तरीके से प्ले करवा देंगे। बाकी जो है प्राइस को देखते हुए दोनों ही फोन की जो परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी देखने को मिल जाती है।

Camera

बाकी दोनों ही फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर देखने को मिलता है और Oppo में 8 मेगापिक्सल की सेल्फी है और Vivo में 5 मेगापिक्सल की सेल्फी है। लेकिन रियलिटी क्या है यह आप जो है खुद देख लो। तो यह फोटो Vivo से क्लिक की गई है और यह फोटो Oppo से क्लिक की गई है। सबसे पहले डिटेल यहां पर चेक आउट कर लेते हैं। Vivo ने 5 MB की यहां पर फोटो क्लिक करी है। रेजोल्यूशन आप चेक आउट कर सकते हो। और यहां पर ये फोटो ये फोटो हमने Vivo T4 लाइट से जो है क्लिक की थी। OPPO की बात करें तो इसने 3.9 MB की फोटो क्लिक करी है। रेजोल्यूशन आप चेक आउट कर सकते हो। और यह फोटो Oppo Oppo K13X5G से हमने जो है क्लिक की है। बाकी फोटो की बात करें तो यहां पर पहली नजर पर ही आपको पता चल गया होगा कि Oppo ने यहां पर थोड़ा सा बेहतर काम किया। कलर्स यहां पर बहुत अच्छे आए हैं। फेस पर ज्यादा लाइटिंग एक्स्ट्रा लाइटिंग नहीं है। लेकिन यही यहीं पर अगर हम Vivo की बात करें तो फेस पर काफी आपको जो है ओवर एक्सपोज़र लाइटिंग देखने को मिल रही है। ओवरलाइटिंग देखने को मिल रही है। तो कहीं ना कहीं यहां पर जो है अपना Oppo ने ज्यादा बेहतर काम किया है। अगली फोटो की बात करें तो यह पोर्ट्रेट पर हमने जो फोटो क्लिक करी थी। अगेन यहां पर जो है Oppo ने बहुत अच्छी यहां पर जो है फोटो क्लिक करी है। कहीं पर भी ओवर एक्सपोज़र अपने को देखने देखने को नहीं मिल रहा है। फेस पर अच्छी लाइटिंग है। फेस पर लाइटिंग अच्छी कंट्रोल की है। बैकग्राउंड में भी लाइटिंग कंट्रोल की है। लेकिन Vivo ने यहां पर जो है बैकग्राउंड भी पूरी वाइट वाइट सी कर दी है और फेस पर भी यहां पर अगर आप ध्यान दोगे तो पूरा फेस वाइट वाइट सा कर दिया। ओवर एक्सपोज़र अपने को देखने को मिल रहा है। और एज डिडक्शन की बात करूं तो दोनों ही फोन के एज डिडक्शन अपने को जो है एवरेज से देखने को मिलती है। Oppo की यहां पर फोटो देखोगे

तो सारी मेरे हेयर्स जो है यहां यहां से सारे ब्लर कर दिए हैं। और Vivo ने भी यहां से जो है थोड़े से ब्लर हेयर्स जो है ब्लर कर दिए हैं। बाकी यहां पर जो है एज डिडक्शन आप देख ही रहे हो कि एवरेज से अपने को देखने को मिलता है। और Oppo ना यहां पर 2X पर भी पोर्ट्रेट क्लिक करता है। लेकिन Vivo में अपने को 2X पर पोर्ट्रेट की ऑप्शन नहीं मिलती है। और OPPO जो 2X पर फोटो क्लिक कर रहा है ना उसमें डिटेलिंग बिल्कुल भी नहीं है। बिल्कुल ना के बराबर है। देख सकते हो बिल्कुल सॉफ्ट सी फोटो इसने यहां पर जो है क्लिक की है। अगली फोटो की बात करूं तो अगेन OPPO ने यहां पर जो है अच्छा काम किया है। फेस पर लाइटिंग अच्छी कंट्रोल है। लेकिन Vivo ने यहां पर जो है फेस पर जो है काफी मतलब कि लाइट डाल दी है। ओवर एक्सपोज़र देखने को मिल रहा है। तो ये चीज़ यहां पर अपने को थोड़ी प्रॉब्लम देखने को मिल रही है। Vivo Vivo के कैमरे में पोर्ट्रेट में यहां पर फोटो जो मैंने क्लिक करी तो एज डिटेक्शन यहां पर आप देख ही सकते हो भाई दोनों ही फोन के ठीक-ठाक सी है। यहां पर देखो इसने भी मेरी Goggle को ब्लर कर दिया और इसने भी यहां पर Goggle को ब्लर कर दिए। यहां पर हेयर सारे ब्लर है और यहां पर इसने भी हेयर ब्लर कर रखे हैं। तो ये चीज है।

बाकी यहां पर हमने ये डायनेमिक रेंज चेक करने के लिए फोटो क्लिक करी थी। दोनों ही फोटो अच्छी आई है। नॉर्मल फोटो ये क्लिक करी है हमने। यह जो है Vivo कूलर टोन पर जो है फोटो क्लिक कर रहा है और Oppo जो है थोड़ी वार्म टोन पर जो है फोटो क्लिक कर रहा है। बाकी डिटेलिंग दोनों ही फोन की ऑलमोस्ट सेम है। और जब हमने पोर्ट्रेट क्लिक करी तो यहां पर Vivo ने देखो बैकग्राउंड पूरी जो है वाइड कर दी है। लेकिन यहां पर Oppo ने काफी अच्छे से बैकग्राउंड को जो है मतलब कि मैनेज किया है। यहां पर पीछे घर बार जो है पेड़ पूरा दिख रहा है। लेकिन यहां पर इसने Vivo ने पूरा जो है वॉश आउट कर दिया। पूरी वाइड कर दी है। तो डायनेमिक रेंज कहीं ना कहीं आपको जो है Oppo के फोन के कैमरे की ज्यादा बेहतर जो है देखने को मिलेगी। अगली फोटो जो है वो भी हमने नॉर्मल फोटो क्लिक करी है। ऑलमोस्ट सेम सी फोटो आई है। कोई ज्यादा फर्क नहीं है। लेकिन वहीं अगर हम पोर्ट्रेट पर जाते हैं तो यहां पर पोर्ट्रेट Vivo ज्यादा अच्छे क्लिक नहीं कर पा रहा है। बैकग्राउंड बिल्कुल वाइड कर दिया और Vivo यहां पर जो है Vivo सॉरी बोल रहा हूं। OPPO यहां पर जो है अच्छे से मैनेज कर रहा है। यह हमने एक रैंडम सी फोटो क्लिक करी थी। अब आप बताओ आपको कौन सी फोटो अच्छी लग रही है। अगली फोटो हमने पोर्ट्रेट क्लिक करी थी। पोर्ट्रेट में थोड़ा इशू है Vivo में। बैकग्राउंड देखो इसने फिर से वाइट सी कर दी है। लेकिन OPPO ने यहां पर अच्छे से कंट्रोल किया है। यह हम यह भी हमने एक रैंडम सी फोटो क्लिक करी आप देख सकते हो दोनों ही फोटो अच्छी आ गई हैं और यह भी एक रैंडम फोटो क्लिक करी थी कलर्स चेक करने के लिए तो आपको कुछ इस तरह की फोटो देखने को मिलती है। कलर्स यहां पर कहीं ना कहीं Oppo ज्यादा बेहतर उठा रहा है और यह देखो पूरी वाइट वाइट Vivo जो है फोटो को कर रहा है।



बाकी 1080 पर वीडियो मैक्सिमम 1080 का सपोर्मिट लता है। तो फुटेज काफी शेकी फुटेज देखने को मिल रही है। दोनों में ही प्रॉब्लम है और क्वालिटी लेकिन दोनों ही फोन की जो मतलब वीडियोस है उसमें आपको अच्छी मिल जाती है। वहीं फ्रंट कैमरे की बात करूं तो आप देख सकते हो Oppo के अंदर अपने को 8 मेगापिक्सल की सेल्फी मिलती है और Vivo के अंदर 5 मेगापिक्सल की और दोनों ही फोन से आप 1080 तक जो है वीडियो शूट कर सकते हो। अब आपको सेल्फी में किसकी वीडियो ज्यादा पसंद आ रही है आप यह खुद चेक आउट कर लो। क्वालिटी आपको किसकी ज्यादा अच्छी लग रही है यह आप जो है देख सकते हो और स्टेबलाइजेशन आपको किसकी बेहतर देखने को मिल रही है यह आप जो है खुद चेक आउट कर सकते हो।

Speaker

स्पीकर की बात करें तो Vivo यहां पर एडवांटेज लेके जाता है क्योंकि इसमें अपने को ड्यूल स्पीकर देखने को मिलता है और Oppo के फोन में अपने को सिंगल स्पीकर देखने को मिलता है। लेकिन अगर आपको मैं ऑनेस्ट तरीके से बताऊं तो Oppo जो आज की डेट में स्पीकर यूज़ कर रहा है ना वो काफी अच्छी क्वालिटी के स्पीकर यूज़ कर रहा है। हमने पीछे अभी दो एक दो मतलब कि Oppo के फोन की अनबॉक्सिंग की है। उसमें अपने को बहुत शानदार स्पीकर देखने को मिले थे और इसका स्पीकर भी बहुत अच्छा है। लेकिन फिर भी अपने को जो है Vivo के फोन में एडवांटेज देखने को मिलती है क्योंकि इसमें ड्यूल स्पीकर है। कहीं ना कहीं आपको ऑडियो थोड़ी सी ज्यादा बेहतर इसमें देखने को मिलेगी। लेकिन OPPO के अंदर जो सिंगल स्पीकर है, यह आपको ज्यादा कमी फील नहीं कराएगा। मतलब कि आपको ड्यूल स्पीकर की कमी फील जो है नहीं करवाएगा। 

Battery

बाकी ये दोनों ही फोन 6000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। दोनों ही फोन की ऑप्टिमाइजेशन बहुत अच्छी है। एक से डेढ़ दिन दोनों ही फोन आराम से चल जाते हैं। लेकिन चार्जर में यहां पर अपने को थोड़ा सा फर्क देखने को मिलता है। Oppo के फोन के साथ अपने को जो है 45 W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। लेकिन Vivo के साथ अपने को का चार्जर देखने को मिलेगा।

Some More Important Features

और Oppo के फोन में अपने को हाइब्रिड सिम स्लॉट देखने को मिलता है। मतलब कि आप एक टाइम में दो सिम या एक सिम या एक मेमोरी कार्ड यूज़ कर सकते हो। लेकिन यहीं पर अगर मैं Vivo की बात करूं तो यहां पर अपने को ट्रिपल सिम स्लॉट देखने को मिलता है। मतलब कि दो सिम यूज कर सकते हो और साथ में एक मेमोरी कार्ड भी आप यूज़ कर पाओगे। दोनों ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में देखने को मिलता है जो कि 10 में से 10 बार ही काम करता है। बाकी दोनों ही फोन के अंदर 3.5 ऑडियो जैक देखने को मिल जाता है। दोनों ही फोन जो है सिंगल स्पीकर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में हमने जो है 5G भी टेस्ट किया था। काफी लोग पूछते हैं कि भाई 5G प्लस का सपोर्ट देखने को मिल रहा है या नहीं? तो दोनों ही फोन में अपने को 5G प्लस का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है। लेकिन इंटरनेट की या 5G की जो स्पीड है वो अपने को काफी अच्छी देखने को मिल जाती है। दोनों ही फोन में अपने को आईआर ब्लास्टर देखने को नहीं मिलता है। और इन दोनों ही फोन से आप जो है बिना अनाउंसमेंट के कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो।

Konsa Buy Kare?

अब यहां पर बात कर लेते हैं मेन कंफ्यूजन की कि भाई इन दोनों ही फोन में से हमें कौन सा फोन जो है बाय करना चाहिए। तो देखो अगर आप Oppo की तरफ जाते हो तो आपको जो है 12 ₹1300 एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे और एक्स्ट्रा देकर आपको क्या कुछ मिल रहा है यह मैंने आपको जो है बता दिया है। मतलब कि अगर आपके हाथ से फोन ज्यादा गिरता है तो भाई यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि भाई गिरने से इस फोन को कुछ नहीं होने वाला। कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। बाकी यहां पर अगर आपको पंच होल डिस्प्ले चाहिए तो यहां पर आप जो है Oppo की तरफ जा सकते हो। 120 हz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट चाहिए तो आप जो है Oppo के साथ जा सकते हो। तो यह सब चीजें यहां पर आपको जो है मिल जाती हैं। मतलब कि अगर आप 12 1300 एक्स्ट्रा पे करते हो तो अगर यहीं पर मैं Vivo की बात करूं ड्यूल स्पीकर देखने को मिलता है। दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड आप अलग से यूज़ कर पाओगे। 1000 1500 आपके बच भी जाएंगे। तो भाई आप खुद डिसाइड कर लो कि आपको इन दोनों ही फोन में से कौन सा फोन जो है बाय करना चाहिए। मैंने बिल्कुल ऑनेस्ट तरीके से आपको जो है कंपैरिजन देने की कोशिश करी है। लेकिन फिर भी अगर आपका कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता देना। आपको जो है रिप्लाई मैं जरूर दूंगा। बाकी क्लियर तो मैंने कर ही दिया है। आपको पता चल ही गया होगा कि किस फोन के साथ आपको जो है जाना चाहिए। तो बस आज की वीडियो में यही था। यह वीडियो देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। खुश रहें, मुस्कुराते रहें। अपना ख्याल रखें और जानवर से प्यार

Leave a Reply