Skip to Content
Uncategorized

Poco M7 Plus 5G Should Buy Or Not?

तो फाइनली यार अंडर 15,000 Poco ने अपना Poco M7 Plus 5G फोन जो है ल्च कर दिया है। लेकिन हमें जो है इस फोन के साथ जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए। तो रियल रियल बातें सुनने के लिए अच्छे से तैयार हो जाओ।

Build Quality And Design

सबसे पहले यहां पर बात कर लेते हैं इस फोन की बिल्ड क्वालिटी की और डिज़ की। तो देखो फुल्ली प्लास्टिक बिल्ड के साथ ये फोन आता है। बैक पैनल प्लास्टिक आया है। साइडों का फ्रेम प्लास्टिक का है लेकिन क्वालिटी यहां पर इन्होंने काफी अच्छी यूज़ की है। डिज़ाइन की बात करूं तो मुझे पर्सनली इस फोन का डिज़ाइन काफी अच्छा लगा। खासकर जो यह क्रोम सिल्वर कलर है ये मुझे बहुत पसंद आया। मतलब कि जब आप इस फोन को फर्स्ट टाइम अपने हाथ में पकड़ोगे तो आपको मतलब बहुत अच्छा इस फोन का डिज़ लगेगा। कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन भी मुझे बहुत पसंद आया। इसके अलावा इस फोन में दो कलर और आते हैं। वो मुझे इतने ज्यादा अच्छे नहीं लगे। तो यही यहां पर मैं आपको यही बोलना चाहूंगा कि भाई अगर आप इस फोन के साथ जा रहे हो तो आपको इसी कलर के साथ जाना चाहिए क्योंकि ये कलर काफी अच्छा लगता है।

Display

इसके अलावा इस फोन के अंदर वीडियो कंटेंट देखने में बहुत ज्यादा मजा आता है क्योंकि इसमें 6.9 इंच की बड़ी सारी डिस्प्ले दे रखी है और 144 Htz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। तो डिस्प्ले काफी ज्यादा स्मूथ है। अगर आप स्क्रोलिंग करते हो तो आपको डिस्प्ले काफी ज्यादा स्मूथ फील होगी। लेकिन यहां पर ना आईपीएस एलसीडी पैनल यूज किया गया है और फुल एचडी प्लस वाली ये डिस्प्ले है। अब देखो प्राइस को देखते हुए यहां पर जो है एमोलेड पैनल हो सकता था लेकिन अनफॉर्चूनेटली अपने को यहां पर आईपीएस एलसीडी पैनल ही जो है देखने को मिलता है। लेकिन यहां पर जो इन्होंने आईपीएस एलसीडी पैनल यूज़ किया है इस फोन में वो काफी अच्छी क्वालिटी का है। आपको काफी अच्छे कलर्स मिल जाते हैं। शार्पनेस डिस्प्ले की काफी अच्छी है। व्यूज एंगल बहुत अच्छे हैं। तो ज्यादा वीडियो कंटेंट अगर आप देखते हो तो आपको इस फोन में वीडियो कंटेंट देखने में काफी ज्यादा मजा आएगा। लेकिन एक चीज यहां पर आपको मैं और बताना चाहता हूं कि जब हमने YouTube पर वीडियो प्ले करी तो यहां पर आपको जो है YouTube पर ना तो एचडीआर का सपोर्ट देखने को मिलेगा और ना ही आप 2K या 4K पर वीडियो देख पाओगे क्योंकि इसमें आप YouTube पर जो है मैक्सिमम जो है 1080 60 FPS तक जो है वीडियो देख सकते हो। तो यहां पर ये चीज भी है। तो अगर आप इन सभी चीजों के साथ कॉम्प्रोमाइज कर सकते हो तो भाई आपके लिए यह डिस्प्ले दी बेस्ट रहेगी। क्योंकि मेन टारगेट क्या है? मेन फोकस क्या है कि बड़ी डिस्प्ले है। आपको वीडियोस देखने में काफी मजा आएगा। बाकी आउटडोर में मतलब डिस्प्ले की विजिबिलिटी को लेकर भी कोई प्रॉब्लम आपको देखने को नहीं मिलेगी।

Processor

इसके अलावा इस फोन के अंदर जो है Snapdragon का 6S Z3 वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि डिसेंट सा प्रोसेसर है। जब हमने N2 सो स्कोर निकाले थे तो 4.5 लाख के नियर अबाउट अपने को स्कोर देखने को मिले। डेली लाइफ यूज़ में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो यूजर हो तो आपका फोन बहुत अच्छे से मक्खन चलेगा। लेकिन अगर आप हैवी मल्टीटास्किंग करते हो तब थोड़ी सी आपको दिक्कत आ सकती है। बाकी एक चीज हमने और नोट करी थी। मतलब कि जब हम ऐप को ओपन करते हैं या क्लोज करते हैं तो अपने को कोई भी एनिमेशन देखने को नहीं मिलता है। अब रीज़न यही है कि जो प्रोसेसर है वो डिसेंट सा प्रोसेसर यहां पर यूज़ किया गया है। ज्यादा एनिमेशन ऐड करेंगे तो फोन जो है थोड़ा स्लो हो जाएगा। और इसी प्रोसेसर की वजह से ही जो है YouTube पर जो है हमें 4K 60fps का सपोर्ट या YouTube पर हम जो है 4K तक वीडियो जो है नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि प्रोसेसर इतना कैपेबल नहीं है। बाकी जब हमने इस फोन में BGMI गेम इंस्टॉल करी तो मैंने नोट किया कि भाई स्मूथ के साथ 40fps की गेमिंग मिल रही थी। गेमिंग तो ठीक हुई लेकिन एक बड़ी प्रॉब्लम प्रॉब्लम मुझे देखने को मिली कि Gyro का सपोर्ट इस फोन में है ही नहीं। मतलब कि gyro एक्टिव ही नहीं होता। सपोर्ट दिया ही नहीं है। तो अगर आप गेमिंग से रिलेटेड प्लान कर रहे हो इस फोन को लेने का तो मुझे लगता है कि आपको इस फोन के साथ नहीं जाना चाहिए क्योंकि ना तो आपको जारो का सपोर्ट मिलता है और ना ही आप जो है मतलब कि 60fps तक bजीmआई गेम इस फोन में खेल पाओगे। बाकी हां डेली लाइफ यूज़ में आपको मतलब कि अच्छे मतलब नॉर्मल तरीके से फोन चल जाता है। एक नॉर्मल यूजर के लिए कोई दिक्कत नहीं है। WhatsApp छोटी-मोटी गेम हो गई, Telegram हो गया, Facebook हो गई, Instagram हो गया। ये आपके फोन में जो है मक्खन चल जाएगी। कोई दिक्कत आपको जो है नहीं आएगी।

Speaker

उसके अलावा इस फोन के अंदर सिंगल स्पीकर दिया गया है। ड्यूल स्पीकर प्राइस के अकॉर्डिंग हो सकता था लेकिन सिंगल स्पीकर है और जो सिंगल स्पीकर है वो भी डिसेंट्स हैं। आपको मतलब ऐसा नहीं है कि कोई प्रॉब्लम आएगी। आपको नॉर्मल यहां पर सिंगल स्पीकर जो लगा कर दिया है। आपका अच्छा टाइम पास जो है स्पीकर जो है कर देगा।

Camera

उसके अलावा यहां पर जो है पीछे की तरफ आपको मेन कैमरा जो सेंसर है वो 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल की सेल्फी देखने को मिलती है। अब जब हमने फोटो क्लिक करी तो यहां पर मुझे कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिली। प्राइस के अकॉर्डिंग आपको बहुत अच्छी डिसेंट सी फोटो यह निकाल कर दे देगा और जो डायनेमिक रेंज है वह भी काफी अच्छी है। ऑप्टिमाइजेशन कहूं ना तो वह बहुत अच्छी है इस फ़ के कैमरे की और डिटेलिंग अच्छी मिल जाती है। फेस के ऊपर जो स्किन टोन है ना फेस की वो बहुत अच्छी आती है। तो कहीं भी कहीं भी मुझे फोटो में कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है। प्राइस के अकॉर्डिंग आपको यह बहुत अच्छी फोटो जो है निकाल कर देगा। वहीं अगर मैं वीडियोग्राफी की बात करूं तो मैक्सिमम आप जो है 1080 30fps तक जो है वीडियो शूट कर सकते हो। बैक कैमरे और फ्रंट कैमरे दोनों से 1080 60fps का भी आपको सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है। और इसका सबसे बड़ा रीजन इसका प्रोसेसर ही है क्योंकि प्रोसेसर इतना कैपेबल नहीं है जो कि आपको 4K तक जो है कैमरा जो है वीडियो शूट कर कर दे। मेन प्रॉब्लम यहां पर यही आ जाती है। बाकी जो फोटो निकाल कर दी है वह काफी अच्छी हैं। बाकी वीडियो फुटेज जो है आप यह जो है खुद ही देख सकते हो।

Battery

बाकी इस फोन में अपने को 7000 एमh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और 33 W का फास्ट चार्जर भी आपको बॉक्स में देखने को मिल जाएगा। और एक चीज यहां पर आपको मैं और बताना चाहता हूं कि जो बैटरी यूज़ की गई है ना वो कार्बन सिलिकॉन वाली है। मतलब कि काफी अच्छी क्वालिटी की बैटरी इस फोन में जो है यूज़ की गई है। आपको जो बैटरी बैकअप है वो काफी शानदार देखने को मिलेगा। जैसे कि मैंने बताया कि इस फोन में वीडियो कंटेंट देखने में आपको बहुत मजा आएगा। तो आपकी जो बैटरी है वो भी जल्दी से जो है ड्रेन नहीं होगी और 33 W का फास्ट चार्जर अभी आपको बॉक्स में मिल रहा है।

Some Extra Important Features

इसके अलावा UFS 2.2 का सपोर्ट देखने को मिलता है। LPDDR 4X RAM का सपोर्ट देखने को मिलता है और मेरा फेवरेट आईR ब्लास्टर का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। IP65 रेटिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। कॉल रिकॉर्डिंग आप जो है विदाउट अनाउंसमेंट कर पाओगे। और काफी लोग पूछते हैं कि 5G प्लस का सपोर्ट अपने को देखने को मिलता है या नहीं मिलता। तो हमने बहुत अच्छे से टेस्ट किया था। मेरे पास Jio और Airtel दोनों सिम है। लेकिन मेरे यहां पर जो ज्यादा नेटवर्क रहते हैं वो Airtel के रहते हैं। इसलिए मैंने जो है Airtel की सिम में सिम लगाकर इस फोन में बहुत अच्छे से टेस्ट किया था। लेकिन मेरी टेस्टिंग में मुझे 5G प्लस का सपोर्ट देखने को नहीं मिला। लेकिन जैसे ही मैं 4G पर जा रहा था तब मुझे 4G प्लस का सपोर्ट देखने को मिल रहा था। लेकिन 5G प्लस का सपोर्ट देखने को नहीं मिला। बाकी मेरे iPhone में, मेरे Realme के फोन में, मेरे OPPO के फोन में सब में 5G प्लस का सपोर्ट आता है। लेकिन इसमें मुझे 5G प्लस का सपोर्ट देखने को नहीं मिला। इसके अलावा Android 15 आपको आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिलेगा। दो साल के आपको मेजर अपडेट्स देखने को मिलेंगे। 4 साल तक आपको जो है सिक्योरिटी पैच के अपडेट्स देखने को मिलेंगे।

Confusion Buy Kare Ya Nahi

अब यहां पर बात कर लेते हैं मेन कंफ्यूजन की कि भ अपने को इस फोन के साथ जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए। अब देखो अगर आप ज्यादा वीडियोस देखते हो, आपकी रिक्वायरमेंट बड़ी स्क्रीन है तब आपके लिए ये फोन ज्यादा परफेक्ट रहेगा और आपको एक बड़ी बैटरी चाहिए। मतलब कि ज्यादा वीडियोस देख रहे हो और आपको बड़ी बैटरी चाहिए तब आपके लिए यह फोन ज्यादा परफेक्ट रहेगा। लेकिन अगर आपको एक एमोलेड पैनल वाला फोन चाहिए। आपको एक गेमिंग फोन चाहिए तो मुझे लगता है कि आपको इस फोन के साथ नहीं जाना चाहिए।

Leave a Reply