Skip to Content
technical

Tecno Pova 7 5G Review Pro And Cons

15,000 का यह pova 7 5G फोन हमें परचेस करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए। इस फोन से रिलेटेड जो भी आपके मन में डाउट है ना इस post से अच्छे से क्लियर करने की पूरी कोशिश करूंगा। तो इस फोन की लाइटिंग और इसके बैक डिजाइन के बारे में हम जो है बाद में बात करेंगे। उससे पहले यहां पर बात कर लेते हैं इस फोन के इस फोन की परफॉर्मेंस को लेकर।

Processor

तो इस फोन में अपने को जो है MediaTek Dimencity 7300 Ultimate वाला प्रोसेसर देखने को मिलता है और Antutu स्कोर जब हमने रन किए थे तो 6.5 लाख से ज्यादा के एनथ स्कोर हमें इस फोन में देखने को मिले। बाकी डेली लाइफ यूज़ की बात करूं तो भाई डेली लाइफ यूज़ में फोन काफी स्मूथ चलता है। मक्खन चलता है। कभी भी कोई लैग या हैंगिंग प्रॉब्लम हमें देखने को नहीं मिली है। मल्टीटास्किंग भी हमने काफी अच्छे से की है। कोई प्रॉब्लम मुझे जो है देखने को नहीं मिली है। तो डेली लाइफ यूज़ में तो फोन में कोई दिक्कत नहीं है। परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी निकाल कर दे देगा। बात करते हैं BGMI गेम को लेकर क्योंकि कुछ लोग जो है BGMI गेम को लेकर भी जो है इस फोन को टारगेट करेंगे। कुछ लोगों को अंडर 15,000 BGMI गेम खेलने वाला अच्छा फोन जो है चाहिए होता है। तो देखो इस टॉपिक को इस टॉपिक पर ना हमने जो है एक डेडिकेटेड वीडियो डाली है अपने चैनल पर जिसमें हमने अच्छे से BGMI टेस्ट इस फोन में जो है की है। उसमें BGMI टेस्ट किया है। बैटरी ड्रेन टेस्ट किया, हीटिंग टेस्ट किया। तो भाई आपको मैं सीरियसली बताऊं तो वो वीडियो अगर आपने नहीं देखी ना तो वो वीडियो आपको जाकर जरूर देखनी चाहिए अगर आप इस फोन को बाय करने का प्लान कर रहे हो। क्योंकि यार जो BGMI गेम की परफॉर्मेंस इस फोन में हमें जो Performance देखने को मिली वो बहुत ही ज्यादा अल्टीमेट थी। स्मूथ के साथ 60fps की इस फोन में हम जो है गेमिंग कर सकते हैं। और सीरियसली यार क्या मक्खन गेम चली थी। बहुत स्मूथ गेम चली थी। कहीं पर भी कोई लैग मुझे देखने को नहीं मिला। और जो FPS मीटर होता है ना वो भी हमने जो है मतलब जेन्युइन FPS मीटर इनेबल कर कर जो है एचपीएस जो है टेस्ट एफपीएस की टेस्टिंग करी थी। मतलब कि डेवलपर मोड ऑन करने के बाद इनेबल करने के बाद दो ऐप इंस्टॉल करने के बाद जो रियल एफपीएस किया था उसमें हम खेलेंगे कंसिस्टेंट 60 FPS देखने को मिली। इसका मैक्सिमम जो टेंपरेचर गया था ना वो 32 गया था। अब 32 तक ये जो है एक घंटे की गेमिंग में 32 मतलब कि टेंपरेचर गया है। तो ओवर हीटिंग बिल्कुल नहीं है। तो गेमिंग तो अगर अच्छी निकाल कर देगा ही ना। आप यहाँ क्लिक कर के ये विडियो भी देख सकते है

Display

और बात करते हैं इस फोन की डिस्प्ले की। तो इसके अंदर जो है 6.7 इंच की जो है आपको बड़ी डिस्प्ले देखने देखने को मिलती है और फुल एचडी प्लस वाली डिस्प्ले है। 144 हर्टz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। काफी स्मूथ डिस्प्ले है और एक डाउनग्रेड यहां पर अपने को देखने को मिलता है इसके डिस्प्ले में। यहां पर अपने को Amoled पैनल देखने को नहीं मिलता। यहां पर अपने को IPS पैनल देखने को मिलता है। अब यह आप देख लो कि भाई अगर आपको Amoled पैनल ही चाहिए तो फिर आप भाई मतलब छोड़ दो यहीं पर वीडियो फिर कोई फायदा नहीं है। लेकिन यहां पर जो IPS पैनल दिया गया है उसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। क्योंकि एक डिस्प्ले के साथ कॉम्प्रोमाइज करोगे। उसके अलावा आपको बहुत चीजें इस फोन में देखने को मिल जाएंगी। आप देखोगे वीडियो तो आपको समझ ही लगेगा। बाकी जो आईपीएस पैनल है उसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। कलर्स बहुत अच्छे आते हैं। आपको ज्यादा ऐसा महसूस नहीं होगा कि भ डिस्प्ले बहुत बेकार है। डिस्प्ले टॉप नच है। आईपीएस पैनल के अकॉर्डिंग देखोगे तो डिस्प्ले टॉप नच है। फुल एचडी प्लस वाली डिस्प्ले आपको मजा आएगा और YouTube पर जब हमने वीडियो देखी तो 4K तक आप वीडियो प्ले कर सकते हो। बिल्कुल स्मूथ वीडियो प्ले होती है और HDR का भी सपोर्ट मिल रहा है। 4K में HDR का भी सपोर्ट मिल रहा है। तो यह भी यहां पर आपको डिस्प्ले में मिल रहा है। तो डिस्प्ले भी बहुत सही है। प्राइस को देखते हुए ज्यादा कंप्लेंट नहीं कर सकते। IPS पैनल है। कोई दिक्कत नहीं है। बढ़िया है। लेकिन डिस्प्ले बहुत मजेदार चल रही है। कोई प्रॉब्लम आपको नहीं आएगी।

filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0; hdrForward: 4; shaking: 0.000391; highlight: 1; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask: 8; brp_del_th: 0.0002,0.0000; brp_del_sen: 0.1300,0.0000; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 196.07518;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 38;

Camera

कैमरे की बात करूं तो कैमरा भी बहुत ज्यादा ऑप्टिमाइज है इस फोन का। एक बार आपको मैं और क्लियर कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं किसी ब्रांड को अच्छा बोल रहा हूं। इसकी इसकी प्रमोशन कर रहा हूं। बिल्कुल इस चीज को अपने माइंड से निकाल देना। जो रियल जो सही है वही मैं आपको बोल रहा हूं। इस प्राइस रेंज में जो इन्होंने कैमरा दिया है भाई अल्टीमेट है। अब कैमरा देखो इसका जो प्रो वर्जन है उसमें Sony का सेंसर है। इसमें Samsung का सेंसर है। अब मेन चीज यहां पर क्या आ रही है कि इनकी जो कैमरे की ऑप्टिमाइजेशन है ना वो यार इन्होंने बहुत ज्यादा जबरदस्त कर दी है। Samsung का सेंसर है। Samsung का सेंसर कौन सा यूज़ किया यह नहीं बताया। 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर है। 13 मेगापिक्सल की सेल्फी दी गई है। हमने जब फोटो क्लिक करी तो आप देख सकते हो क्या ही तगड़ी ऑप्टिमाइज है। ऑप्टिमाइजेशन है। अब हुआ क्या है कि भाई जब हम फोटो क्लिक करते हैं तो उसके बाद छोटी सी प्रोसेसिंग होती है। उसके बाद जो यह रिजल्ट निकाल कर देता है फोटो का भाई अल्टीमेट आता है। स्किन टोन बहुत अच्छी उठा रहा है। और डायनेमिक रेंज देखो भाई बैकग्राउंड में प्रॉपर अपने को जो है सब कुछ जो है विज़िबल है। कहीं पर भी कोई मतलब ओवर एक्सपोज़र नहीं है। स्किन आप देखोगे तो स्किन पर कहीं पर एक्स्ट्रा ओवर एक्सपोज़र वाली लाइटिंग नहीं है। कुछ नहीं है। बहुत बढ़िया प्राइस के अकॉर्डिंग डिटेलिंग भी आपको अच्छी मिल जाती है। 4K तक आप वीडियो शूट कर सकते हो और 4K में शेकी वीडियो शूट नहीं करता। स्मूथ वीडियो शूट करता है। कोई प्रॉब्लम नहीं आती है। फोटो जब क्लिक करते हैं तो भाई काफी अच्छी मतलब कलर्स उठाता है। तो ओवरऑल मजा आ गया। और इससे बड़ी बात और क्या है कि मुझे सेल्फी कैमरा इसका और भी ज्यादा अच्छा लगा। क्या ही डिटेलिंग आ रही है। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लेकिन आप डिटेलिंग देखो यार कितनी तगड़ी डिटेलिंग है। और 4K तक आप वीडियो शूट कर सकते हो। फ्रंट कैमरे से बैक कैमरे और फ्रंट कैमरे दोनों सिर्फ 4K 30fps तक वीडियो शूट कर सकता है और और काफी स्टेबल वीडियो शूट करता है। तो यह यहां पर टेक्नो ने काफी सही काम किया है जो कि मुझे मतलब थम्स अप थम्स अप देना पड़ेगा। बहुत सही काम किया है।

Speaker

उसके बाद यहां पर बात करते हैं स्पीकर की। तो स्पीकर में भी यहां पर बैनिक कंजूसी नहीं बढ़ती है। ड्यूल स्पीकर यहां पर दे रखा है। एक ऊपर एक नीचे ड्यूल स्पीकर मिल रहा है अंडर अंडर 15,000 क्या यार मतलब और स्पीकर की क्वालिटी भी यहां पर बहुत सही यूज़ की गई है। तो स्पीकर भी आपको डिसपॉइंट नहीं करेंगे। कैमरा भी डिसपॉइंट नहीं कर रहे हो और गेमिंग तो आपको तगड़े लेवल की मिल ही रही है।

Battery

उसके बाद यहां पर बैटरी की बात करें तो 6000 एमh की बड़ी बैटरी मिलती है। बैटरी की ऑप्टिमाइजेशन बहुत अच्छी है। 45 W का फास्ट चार्जर भी आपको बॉक्स में मिल जाता है। तो आपको कहीं से बाहर से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं है।


Some Extra Important Features

और एक चीज आपको मैं और मेंशन करना चाहता हूं। इस बॉक्स में इस बॉक्स में अपने को जो बैक कवर देखने को मिल रहा है ना यार क्या ही सही बैक कवर है। मतलब मजा आ गया। आप बैक कवर देखो। ये सिलिकॉन वाला जो अपना ट्रांसपेरेंट वाला नॉर्मल सा बैक कवर होता है वो नहीं है। यहां पर प्रीमियम बैक कवर दे रखा है जो आप मार्केट से खरीदते हैं उस तरह का ट्रांसपेरेंट हार्ड केस वाला ट्रांसपेरेंट वाला बैक कवर तो यहां पर भी ब्रांड ने पैसा खर्चा है। तो कहीं पर भी ब्रांड ने इस चीज को लेकर कहीं पर भी कंजूसी नहीं बढ़ती है। उसके अलावा और भी बहुत चीजें हैं इसके अंदर। जैसे कि आपको यहां पर आई ब्लास्टर मिल जाता है। आई ब्लास्टर तो हर किसी फोन में ब्रांड को देना चाहिए जिससे अपना एसी को कंट्रोल कर सकते हैं। टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। तो यह एज अ रिमोट की तरह काम करता है। तो यह चीज भी यहां पर मुझे बहुत सही लगी। ड्यूल माइक दिया गया है। एक नीचे माइक है और ऊपर नॉइज़ कैंसिलेशन माइक भी है। तो यहां पर इस पर यहां पर भी ब्रांड ने कंजूसी नहीं बढ़ती है। और कुछ लोग पूछते हैं कि भाई 5G प्लस का सपोर्ट है या नहीं?
तो भाई इसमें अपने को 5G प्लस का सपोर्ट देखने को मिलता है। मैं मैं जो है अपनी Airtel की सिम इसमें यूज कर रहा हूं और मुझे 5G प्लस का सपोर्ट देखने को मिला है और अंडर 15,000 अपने को जो है NFC का भी सपोर्ट देखने को मिल रहा है। तो यार ₹15,000 में ब्रांड ने इतना कुछ कैसे मैनेज कर लिया है मुझे नहीं पता।


Design And Build Quality

बाकी डिज़ तो आप देख ही रहे हो। यहां पर जो कुछ अपने को लाइटिंग देखने को मिलती है जो कि काफी कूल लगती है। आपकी जो रिंगटोन है उसके अकॉर्डिंग यहां पर यह लाइटिंग ब्लिंक करती है। आपको कोई नोटिफिकेशन आ रहा है उसके अकॉर्डिंग लाइटिंग ब्लिंक करती है। अगर मैं वॉल्यूम को कम ज्यादा कर रहा हूं। यह देखो यहां पर मैं वॉल्यूम को कम ज्यादा करूंगा तो यहां पर जो है लाइटिंग उसके अकॉर्डिंग जो है ब्लिंक करती है। तो अपने हिसाब से कस्टमाइज भी आप इसको कर सकते हो। तो ये चीज भी यहां पर एक यूनिक हो गई। बाकी डिजाइन देखो थोड़ा थोड़ा 3D पैटर्न टाइप आपको यहां पर डिजाइन देखने को मिल रहा है। जो आपको ये लाइनिंग देखने को मिल रही है ना ये 3D टाइप डिजाइन है लेकिन उसके ऊपर एक एक लेयर लगी हुई है जो प्लास्टिक की लेयर है एक लेयर लगी है। ये बिल्कुल फ्लैट है। प्लेन है ऊपर से देखने में काफी ज्यादा कूल लगता है। और यहां पर काफी चीजें मेंशन की गई है। जैसे कि 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। एनfc का सपोर्ट है। 6000 एमh की बैटरी है। पोवा यहां पर मेंशन किया गया है। डिज़ बाय टेक्नो मेंशन किया गया है। देखने में काफी कूल लगता है। तो ओवरऑल यहां पर जो है आपको डिजाइन भी यहां पर बहुत शानदार देने की कोशिश की है टेक्नो ने।

Special Feature

एक और कमाल का फीचर बताऊं। फॉर एग्जांपल मान लीजिए कि आप किसी प्लेन में सफर कर रहे हो। आप दो जने हो। प्लेन में सफर कर रहे हो और आपका फ्रेंड आगे बैठा है और आप पीछे बैठे हो तो प्लेन में ना तो इंटरनेट चलता है ना नेटवर्क होते हैं। लेकिन अगर आपके दोस्त के पास भी यही फोन है। टेक्नो का फोन है। तो आप उससे जो है कॉल पर बात कर सकते हो। चैटिंग कर सकते हो बिना नेटवर्क के बिना वाई-फाई के जिसे हम फ्री लाइन फीचर बोलते हैं इस फोन के अंदर फ्री लाइन कर कर एक फीचर है तो उसके थ्रू आप जो उसे उसे कॉल फोन पर बात भी कर सकते हो चैट भी कर सकते हो तो यह फीचर भी अपने को इस फोन में देखने को मिलता है


Much More

Wide L1 का सपोर्ट अपने को देखने को मिल जाता है। IP64 की रेटिंग दी गई है और FM रेडियो का सपोर्ट अपने को इस फोन में देखने को नहीं मिलता है। अब यहां पर बात कर लेते हैं मेन कंफ्यूजन की कि भाई अपने को यह फोन परचेस करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए। देखो आपको मैं क्लियर बताऊंगा। पहले बात कर लेते हैं कि आपको यह फोन परचेस क्यों नहीं करना चाहिए। पहली चीज है कि भ ये आईपीएस पैनल के साथ आता है। डिस्प्ले अपने को आईपीएस पैनल के साथ देखने को मिलती है। और अगर आपकी रिक्वायरमेंट एमोलेड डिस्प्ले वाली है तो भाई यह फोन आपके लिए नहीं बना है। लेकिन अगर आप आईपीएस पैनल डिस्प्ले को थोड़ा सा इग्नोर करते हो एक बार तो भाई उसके अलावा अपने को इस प्राइस रेंज में जो चीजें मिल रही हैं वह अपने को कोई और ब्रांड नहीं देगा। वह 2025,000 की रेंज में अपने को मिलेगा। सीरियसली बता रहा हूं। अगर आप आईपीएस पैनल इसके जो है इग्नोर करते हो। बहुत चीजें जो है कैमरा ले लो, गेमिंग ले लो, तगड़ी चीजें मिलती हैं। दूसरी चीज़ है यह ब्रांड Tecno का है। मतलब कि अगर आप जल्दी से फोन लेकर जल्दी सेल कर देते हो तो भाई शायद आपको इतनी वैल्यू ना दे दे ना देकर जाए क्योंकि इसकी रीसेल वैल्यू इतनी ज्यादा नहीं होगी। लेकिन अभी आने वाले दिनों में मुझे लग रहा है कि भाई Tecno टॉप पर जाने वाला क्योंकि जो यह काम कर रहा है ना Tecno ब्रांड ऊपर जाएगा। डेफिनेटली जाएगा। हमारे छोटे शहरों में यहां पर थोड़ा सा टेक्नो को सेल करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप एक बड़े शहर में रहते हो तो यह फोन अभी आपका इली सेल हो जाएगा। तो बस यही दो पॉइंट है। उसके अलावा फोन बहुत तगड़ा है। कैमरा आपको टॉप नच मिल रहा है। गेमिंग आपको बहुत तगड़े लेवल की करा के देगा। डिज़ तगड़ा मिल रहा है। यूनिक डिज़ है। लाइटिंग इफेक्ट मिलता है। चार्जर आपको बॉक्स में मिलता है। जो जो बॉक्स में कवर मिल रहा है वो भी काफी तगड़े लेवल का मिल रहा है।

Should Buy Or Not

तो भाई ओवरऑल जो फोन है ना ये मतलब मुझे लगता है कि कंप्लीट पैकेज फोन है। डिस्प्ले भी इतनी बुरी नहीं है। डिस्प्ले से आप कॉम्प्रोमाइज कर लोगे। डेफिनेटली मुझे पता है। बाकी डिस्प्ले के अलावा इसके अंदर सभी चीजें बहुत तगड़ी है। टॉप नो होता है। तो मेरे हिसाब से यह फोन पास है। आप बेफिक्र होकर आंखें मीच कर जो है बाय कर सकते हो। तो मैं कभी भी मतलब कि आपके मेहनत के पैसे किसी गलत फोन पर इन्वेस्ट नहीं करवाऊंगा। मेरी बात मानो तो आप बेफिक्र होकर इस फोन को परचेस कर सकते हो। बाकी आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ लेना। मैं जरूर आपका जो है रिप्लाई दूंगा और किसी फोन के साथ कंपैरिजन चाहिए तो आप मुझे बता सकते हो। Oppo के K13 हो गया, K13 X हो गया और कौन सा फोन पड़ा है? हां, यही पड़ा है। TNO का Poco कर्व हो गया। किसी भी फोन के साथ कंपैरिजन चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता देना। कंपैरिजन आपको जरूर बना कर देंगे। तो बस आज की वीडियो में यही था। आशा करता हूं आपको वीडियो पसंद आई होगी। वीडियो देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply