
तो यार Realme ने अपनी 15 सीरीज का 15T नाम का जो है एक फोन लोंच कर दिया है। अब इस फोन के अंदर आपको क्या कुछ देखने को मिलता है? किस तरह की गेमिंग है? किस तरह के कैमरास हैं? सब कुछ इस पोस्ट से अच्छे से आपको क्लियर करने की पूरी कोशिश करेंगे और लास्ट में आपको यह भी क्लियर बताएँगे कि आपको इस फोन के साथ जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि यह बिल्कुल एक ऑनेस्ट रिव्यू होने वाला है हमेशा की तरह। आई नो कि आप लोगों के मेहनत के पैसे होते हैं और अपने माइंड में रखते हुए हमेशा आप लोगों को एक ऑनेस्ट रिव्यु देने की पूरी कोशिश करता हूं।

Build Quality And Design
तो सबसे पहले यहां पर बात करते हैं इस फोन की बिल्ड क्वालिटी की और design की। तो देखो फुल्ली प्लास्टिक बिल्ड के साथ ये फोन आता है। साइडों का जो फ्रेम है फुल्ली प्लास्टिक का है। बैक पैनल भी प्लास्टिक का है। लेकिन काफी अच्छी क्वालिटी इन्होंने यहां पर जो है यूज की है। लेकिन जो पीछे का डिज़ाइन है वो देखो बिल्कुल फ्लैट डिज़ अपने को देखने को मिलता है। और आपको पीछे से इस फोन को देखने में किसी एक फोन की याद तो आती ही होगी। मुझे बताने की जरूरत नहीं है। iPhone का जो Pro सीरीज का फोन होता है ना बिल्कुल सेम वही डिज़ यहां पर अपने को देखने को मिलता है। और कैमरा मॉड्यूल देख लो। पीछे का जो डिज़ाइन है बिल्कुल फ्लैट है। सेम अपने को iPhone वाला ही देखने को मिलता है। और इतना ही नहीं है। काफी बारीकी तरीके से इन्होंने iPhone को प्रो सीरीज के डिज़ाइन को कॉपी किया। इसके जो साइडों के जो कॉर्नर्स है ना यहां पर आपको मेरे पास भी एक iPhone है। देखो साइड बाय साइड आपको रख के दिखाता हूं। अब देखो यहां से जब मैं फील कर रहा हूं ना बिल्कुल सेम कट आउट है। बिल्कुल सेम काफी बारीकी तरीके से इन्होंने यहां पर जो है iPhone को कॉपी किया है। जो साइड है वो भी देखो साइडें जो है बिल्कुल फ्लैट है। इसकी भी बिल्कुल फ्लैट है।

Android Wala Iphone
तो यहां पर डिज़ाइन को लेकर इन्होंने देखो बिल्कुल iPhone की कॉपी तो की है। कुछ लोगों को ये चीज पसंद आ
एगी। कुछ लोगों को नहीं आएगी। आपको किस तरह का डिजाइन लग रहा है कमेंट बॉक्स में मुझे जरूर बताना और 100 बातों की एक बात पता क्या है ये है मतलब कि Android वाला iPhone ये आप इस फोन को नाम देख सकते हो Android वाला iPhone है ये।
Display
बाकी इस फोन की जो डिस्प्ले है ना वो भी काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट है। जैसे अपना प्रो सीरीज के फोन आते हैं ना iPhone के बिल्कुल छोटे से मतलब काफी लोग पसंद करते हैं जिस जिस वजह से फोन iPhone Pro ज्यादा लोग परचेस करते हैं। इसकी डिस्प्ले भी ऐसी ही है। 6.5 इंच की अपने को एमोलेड पैनल यहां पर जो देखने को मिलता है। 120 हz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। पीक रेटिंग जो है 4000 तक चली जाती है। डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है। बिल्कुल फ्लैट डिस्प्ले है। जैसे अपने को iPhone में देखने को मिलती है ना बिल्कुल फ्लैट डिस्प्ले है। आगे से भी फ्लैट, पीछे से भी फ्लैट, बिल्कुल फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलती है। पंच होल वाली डिस्प्ले है। डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी है। आपको वीडियो कंटेंट देखने में काफी मजा आएगा। डिस्प्ले जब आप देखोगे ना तो आपको बिल्कुल ऐसा फील होगा कि आप iPhone में वीडियो देख रहे हो क्योंकि साइडों के जो कॉर्नर्स है बिल्कुल राउंड राउंड से हैं। तो iPhone वाली फीलिंग आती है। बाकी YouTube पर जब हमने वीडियो प्ले करी थी तो 2K तक जो है मैक्सिमम वीडियो जो है प्ले हुई थी और काफी स्मूथली तरीके से वीडियो प्ले थी। व्यूज एंगल बहुत अच्छे हैं। कलर्स काफी अच्छे आते हैं। आपको वीडियो कंटेंट देखने में मजा आएगा। और जिन लोगों को थोड़े कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन चाहिए होते हैं उन लोगों के लिए ये फोन काफी अच्छा है। तो डिस्प्ले आपको ओवरऑल अच्छी मिल जाती है। कोई दिक्कत वाली यहां पर जो है प्रॉब्लम नहीं है। और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है क्योंकि भाई एमोलेड डिस्प्ले तो आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहां पर देखने को मिल जाता है।

Processor
बाकी जो इसके अंदर प्रोसेसर यूज़ किया गया है ना वो थोड़ा सा इस प्राइस रेंज में और अच्छा हो सकता था। इसके अंदर जो है MediaTek डायमceिटी 6400 मैक्स वाला प्रोसेसर जो है यूज़ किया गया है और एमथ स्कोर 45 लाख के नियर अबाउट हमें जो है स्कोर देखने को मिले थे और UFS 2.2 का यहां पर अपने को सपोर्ट देखने को मिलता है। तो इस प्राइस को देखते हुए थोड़ा कुछ अच्छा बेहतर हो सकता था। लेकिन iPhone का डिज़ है भाई तो कहीं ना कहीं आपको कॉम्प्रोमाइज तो करना ही पड़ेगा। बाकी यहां पर जो डेली लाइफ यूज़ में अगर आप फोन यूज़ कर रहे हो तो बिल्कुल मक्खन चलता है। कोई दिक्कत नहीं आती है। ऐसे नहीं कि जो प्रोसेसर है काफी ज्यादा बेकार सा प्रोसेसर है। ऐसी बात नहीं है। प्रोसेसर अच्छा है। आपका डेली लाइफ यूज़ में अच्छी मल्टीटास्किंग हो जाएगी। कभी भी फोन जो है लैग नहीं होता। कभी हैंग नहीं होता है। ऐप को जब आप ओपन करते हो, क्लोज करते हो, प्रॉपर यहां पर अपने को एनिमेशन देखने को मिलता है। ऐसा कोई प्रॉब्लम वाली बात नहीं है। लेकिन अगर आप हैवी टास्क में जाओगे तब आपको थोड़ी सी प्रॉब्लम आएगी। हमने इस फोन में बीजीएमआई गेम जो है प्ले कर कर देखी थी। अपने को मैक्सिमम जो है स्मूथ के साथ एक्सट्रीम 60fps की गेमिंग यहां पर देखने को मिलती है। गेमिंग हमने की थी। ठीक है?

Gaming
डिसेंट सी आपको गेमिंग देखने को मिल जाती है। लेकिन फिर भी अगर आपका टारगेट गेमिंग है तब आपको इससे बेहतर फोन जो है मार्केट में इस प्राइस रेंज में मिल जाएंगे। तो मैं आपको गेमिंग के लिए ये फोन जो है सजेस्ट बिल्कुल भी नहीं करूंगा। क्योंकि इससे बेहतर प्रोसेसर वाले फोन आपको इस प्राइस रेंज में मार्केट में मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपको एक कंप्लीट पैकेज टाइप फोन चाहिए। कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन चाहिए, अच्छी बैटरी चाहिए तब आप इसके साथ जा सकते हो। अदरवाइज मतलब डेडिकेटेड गेमिंग के लिए आप फोन देख रहे हो तब आपके लिए फोन नहीं है। लेकिन नॉर्मल छोटी-मोटी गेमिंग होगी वो आपकी अच्छी हो जाएगी। कोई दिक्कत नहीं आएगी और छोटी-मोटी मल्टीटास्किंग आपकी कर देगा। फोन डेली लाइफ यूथ में आपका फोन कभी आपको लैग हैंगिंग वाली प्रॉब्लम जो है नहीं देगा।

Camera
बाकी इसके अंदर अपने को मेन कैमरा सेंसर जो है पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है और फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल की सेल्फी देखने को मिलती है। दोनों तरफ यहां पर जो है कैमरा के सेंसर अच्छे यूज किए गए हैं। लेकिन अनफॉर्चूनेटली अपने को 4K का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता। ना ही आपको बैक कैमरे से ना ही अपने को फ्रंट कैमरे से। अब देखो, यह आई थिंक जो प्रोसेसर यूज़ किया गया है, वह आई थिंक कैपेबल नहीं है कि अपने को 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग निकाल कर दे दे। लेकिन जो हमने वीडियो शूट करी थी वो आप क्वालिटी देख सकते हो और मैंने ना एक चीज यहां पर और नोट करी थी जब मैंने 10806fps पर बैक कैमरे से वीडियो शूट करी तो वीडियो काफी शेकी आ रही थी लेकिन जब मैंने 108030fps पर वीडियो शूट करी तब मुझे काफी स्टेबल फुटेज देखने को मिली थी। बाकी क्वालिटी अच्छी या डिसेंट सी वीडियो क्वालिटी आपको यह फोन जो है निकाल कर देगा और फ्रंट कैमरे से भी आप 1080 60fp fpपीएस तक मैक्सिमम जो है वीडियो शूट कर सकते हो। क्वालिटी यहां पर आप जो है देख सकते हो। डिसेंट सी अच्छी सी क्वालिटी आपको यहां पर निकाल कर देता है। फ्रंट फ्रंट कैमरा भी। उसके बाद यहां पर बात करते हैं कि किस तरह की फोटो क्लिक करता है। तो फोटो के सैंपल आप यह देख सकते हो। कुछ इस तरह की यहां पर अपने को फोटो मिलती हैं। थोड़ी बहुत अच्छी फोटो हो सकती थी। कुछ मुझे यहां पर जो है इसके कैमरे की थोड़ी सी कमी नजर आई है। थोड़ा बहुत अपडेट के साथ जो है प्रॉब्लम को फिक्स किया जा सकता है। फेस के ऊपर थोड़ी सी ओवर एक्सपोज़र लाइट मुझे ज्यादा देखने को मिल रही थी। मुझे सम टाइम जो है मैनुअली मैनुअली तरीके से जो है जो एक्सपोज़र लाइट होती है फेस पर जब अपने हम जब फोटो क्लिक करने जाते हैं थोड़ी सी जब हमारे फेस पर एक्स्ट्रा लाइट पड़ रही होती है ना तो बिल्कुल ज्यादा ही वाइड कर देता है उस जगह से जैसे मेरे फोरहेड पर मान लीजिए लाइट पड़ रही है तो यह बहुत ज्यादा उसको वाइड कर देगा तो उसके लिए मुझे क्या करना पड़ रहा था टैप कर कर थोड़ा सा मुझे जो है एक्सपोज़र को कम करना पड़ रहा था उसके बाद अच्छी फोटो क्लिक कर रहा था यह एक बग है अपडेट के साथ यह प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी बाकी ओवरऑल आपको यह फोन डिसेंट सी फोटो जो है निकाल कर दे देता है। आपको कोई ज्यादा प्रॉब्लम कैमरे से भी नहीं होगी।
Battery
बाकी इसके अंदर ना 7000 एमh की बड़ी बैटरी दे रखी है जो कि काफी बड़ी बात है। इस छोटे से फोन के अंदर 7000 बैटरी दी है और ज्यादा फोन मोटा भी नहीं है तो यह चीज काफी अच्छी है। तो आपका यह फोन डेढ़ से 2 दिन आराम से चल जाएगा। अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो डेढ़ से 2 दिन आराम से निकाल देगा। और अगर आप हर टाइम WhatsApp पर लगे रहते हो फोन के साथ चिपके रहते हो तब आपका एक दिन भी यह फोन जो है आराम से निकाल देगा। और W का फास्ट चार्जर अपने को बॉक्स में देखने को मिल जाता है जो कि इस फोन को काफी तेजी से जो है चार्ज कर देता है। तो ओवरऑल बैटरी के मामले में यह फोन जो है काफी अच्छा है। अगर आपको एक तगड़ा बैटरी बैकअप वाला फोन चाहिए और कॉम्पैक्ट साइज चाहिए फोन का क्योंकि डिस्प्ले भी छोटी है तो आपको बैटरी बैकअप और भी ज्यादा बेहतर निकाल के देगा यह फोन।

Speakers
इसके अलावा इसके अंदर अपने को ड्यूल स्पीकर देखने को मिलता है और स्पीकर की क्वालिटी अच्छी है, डिसेंट सी है। आपको कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आएगी। एक बार आपको जो है साउंड क्वालिटी भी सुना देता हूं। [संगीत] तो ठीक है। साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। बिल्कुल मतलब 300 पर मैंने वॉइस आवाज जो है इसकी कर रखी थी वॉल्यूम लेकिन फिर भी साउंड जो है स्पीकर फट नहीं रहा था। तो ओवरऑल स्पीकर अच्छी क्वालिटी का इन्होंने यहां पर यूज किया है।
Some Extra And Important Features
बाकी आई ब्लास्टर का सपोर्ट अपने को इस फोन में देखने को मिलता है। एफएम का सपोर्ट नहीं है और ड्यूल यहां पर अपने को माइक देखने को मिलते हैं। एक नीचे की तरफ है। एक ऊपर नॉइज़ कैंसिलेशन माइक देखने को मिलता है। एनfc का सपोर्ट अपने को देखने को नहीं मिलता है। IP 6469 का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। मतलब कि आप इस फोन को पानी में भी डुबो सकते हो। कॉल रिकॉर्डिंग भी बिना अनाउंसमेंट के हो जाती है। Realme UI 6.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है। साथ में Android 15 का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Kharidna Chahiye Ya Fir Nahi?
अब यहां पर बात कर लेते हैं कि अपने को इस फोन के साथ जाना चाहिए या फिर नहीं जाना चाहिए। अब देखो अगर आप ज्यादा फोन यूज़ करते हो, ज्यादा WhatsApp चलाते हो, ज्यादा Facebook चलाते हो या पोलिंग आपकी ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि आपको बड़ी बैटरी वाला फोन चाहिए। क्योंकि जिनकी यूजज़ ज्यादा होती है, वह अपने फोन को दिन में दो से तीन बार चार्ज करते हैं। लेकिन यह फोन आपका एक दिन आराम से निकाल देगा क्योंकि इसका बैटरी बैकअप भी काफी तगड़ा है और बैटरी भी आपको काफी बड़ी देखने को मिलती है और चार्जर भी बॉक्स में आपको बड़ा देखने को मिल जाता है। और कुछ लोगों लोगों की रिक्वायरमेंट होती है कि भ उनको कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन चाहिए Android में। तो यह फोन वो है एक कम बजट में क्योंकि Samsung ने अपना जो एज फोन निकाला है वह काफी महंगा है। तो यहां पर कम बजट में कम प्राइस में आपको एक कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन मिल जाता है जो कि नॉर्मल डिसेंट सी आपको साइज में जो है डिस्प्ले मिल जाती है। तो आपको इजी रहेगा तो काफी कंफर्टेबल ये फोन जो है हाथ में फील होता है। ये चीज़ है। बाकी जिनको Android वाला iPhone चाहिए उनके लिए भी यह फोन बहुत परफेक्ट है। भाई कवर डालो, लोगो चिपकाओ Apple का। सस्ते में iPhone चलाओ अपना Android वाला। कोई दिक्कत नहीं है। कुछ लोगों को भाई iPhone के iOS जो है UI है उससे बहुत दिक्कत होती है लेकिन उनको iPhone पसंद आता है। तो भाई आपको iPhone भी मिल रहा है और साथ में UI आपको Android मिल रहा है। तो भाई सोने पे सुहागे वाली बात हो गई है। तो चलाओ भाई मजे से Android वाला iPhone। बाकी कोई और डाउट है तो कमेंट बॉक्स में मुझसे आप पूछ लेना।
